एप डाउनलोड करें

Realme 11 Pro 5G Series : रियलमी ने लॉन्च किया 11 प्रो सीरीज 5 जी स्मार्टफोन : कीमत 23999 रुपए

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Fri, 09 Jun 2023 03:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली :

  • स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 11 प्रो सीरीज 5 जी लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती कीमत 23999 रुपए है। इसमें रियलमी 11 प्रो प्लस 5 जी और रियलमी 11 प्रो सीरीज शामिल है।

कंपनी ने आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा की जिसका जुकी के पूर्व डिजाइनर एम मेनोट्टो के साथ मिलकर रियलमी डिजाइन स्टूडियो में डिजाइन किया गया है। रियलमी 11 प्रो प्लस 5 जी स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और सुपर जूम के साथ 4 एक्स लॉसलेस जूम वाला 200 एमपी का कैमरा है।

इसमें 32 एमपी को सेल्फी कैमरा है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है जो सुपर वूक चार्जिंग से लैस है और यह मात्र 26 मिनट पर फूल । इसके साथ ही मिडियाटेक 7050 5 जी चिपसेट वाले आठ जीबी रैम और 256 जीबी रॉम के मॉडल इस स्मार्टफोन की कीमत 27999 रुपए और 12 जीबी रैम और 256 जीबी रॉम वाला मॉडल की कीमत 29999 रुपए है।

रियलमी 11 प्रो 5 जी स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी है जो 67 वॉट सुपर वूक चार्जिंग से लैस है। इसके अतिरिक्त इसमें 100 एमपी का ओआईउस प्रोलाइट कैमरा है। यह तीन मॉडल में मिलेगा जिसमें आठ जीबी रैम और 128 जीबी रॉम वाले स्मार्टफोन की कीमत 23999 रुपए, आठ जीबी रैम और 256 जीबी रॉम मॉडल की कीमत 24999 रुपए और 12 जीबी रैम और 256 जीबी रॉम मॉडल की कीमत 27999 रुपए है। कंपनी ने कहा कि रियलमी 11 प्रो प्लस 5 जी पर दो हजार रुपएका तत्काल ऑफर मिलेगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next