एप डाउनलोड करें

McDonald’s के बर्गर में निकली चूहे की पॉटी, कंपनी को भरना पड़ा 5 करोड़ का जुर्माना

अन्य ख़बरे Published by: Pushplata Updated Fri, 05 May 2023 11:19 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

क्या आपको भी मैकडॉनल्ड्स का बर्गर खाना पसंद है? या फिर बच्चों का कुछ स्नैक्स खाने का मन होता है तो नजदीकी मैकडॉनल्ड्स पहुंच जाते हैं तो जरा रुकिए और पहले इस खबर को पढ़िये वरना आपको भी बाद में पछतावा होगा. ब्रिटेन के लंदन में मैकडॉनल्ड्स के एक आउटलेट में एक कस्टमर बर्गर खरीदने गया, जहां उसे एक चूहे की पॉटी वाला बर्गर परोसा गया. शख्स ने जैसे ही माउस की पॉटी देखी तो उसने इसकी शिकायत की और अब मैकडॉनल्ड्स को उसे 5 मिलियन यूरो यानी 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना भरना पड़ेगा.

घटना के बाद यह एक्शन तब लिया गया, जब एक ग्राहक द्वारा बर्गर रैपर के अंदर चूहे की पॉटी देखी और अधिकारियों को इसकी सूचना देनी. रिपोर्ट के मुताबिक, हेल्थ इंस्पेक्टर को बाद में पता चला कि मैकडॉनल्ड्स आउटलेट में चूहों की भरमार थी और उन्होंने हेल्थ रिक्स की वजह से इसे बंद करने का ऑर्डर जारी किया. 

कंपनी को कस्टमर को भरना पड़ा 5 करोड़ रुपये का जुर्माना

मैकडॉनल्ड्स में मिलने वाले फूड को किस आधार पर तैयार किया जाता है, इसके लिए फूड इंस्पेक्टर आए दिन जांच करते रहते हैं. यदि इसमें कोई भी गड़बड़ी मिलती है तो कंपनी पर भारी जुर्माना लगाती है और यहां तक कि वह आउटलेट बंद करने के लिए आदेश देते हैं. हालांकि, भारत में भी कई मैकडॉनल्ड्स आउटलेट में ऐसी घटना घट चुकी है, लेकिन लंदन में यह मामला काफी बड़ा हो गया था, जिसकी वजह से मैकडॉनल्ड्स को 5 करोड़ रुपये का जुर्माना भरना पड़ा. मैकडॉनल्ड्स के स्पोकपर्सन ने बताया कि कंपनी ने अपनी ईस्ट लंदन आउटलेट में स्वच्छता की स्थिति के लिए माफी मांगी है. उन्होंने यह भी जताया कि मैकडॉनल्ड्स स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वच्छता के उच्च स्तर को बनाए रखने का प्रयास करते हैं, लेकिन उनके प्रयास विफल रहे हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next