एप डाउनलोड करें

Poster War : JDU- जहां दारू अनलिमिटेड, RJD- राष्ट्रीय जहरीला दल

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Fri, 25 Oct 2024 01:18 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बिहार.

सोशल मीडिया पॉलिटिक्स और पोस्टर वार सियासत की सियासत तो आपने सुनी होगी लेकिन, अब बिहार में फुलफॉर्म वाली राजनीति का दौर शुरू हो गया है. दरअसल आरजेडी (RJD) और जेडीयू (JDU) की ओर से एक दूसरी की पार्टी का फुलफॉर्म बताकर सियासी हमले किए जा रहे हैं. जहां पहले आरजेडी ने जेडीयू का फुलफॉर्म बताकर पूरी पार्टी और नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया. वहीं इसके बाद जेडीयू ने भी आरजेडी का मतलब समझाकर तेजस्वी यादव और लालू यादव पर निशाना साधा है.

दरअसल मुजफ्फरपुर में शराब से हुई मौत के बाद आरजेडी ने बड़ा हमला किया है. राजद ने जदयू का नया नाम रखा है. आरजेडी ने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट शेयर कर लिखा है- JDU का मतलब होता है जहां दारू अनलिमिटेड. J से जहां D से दारू U से अनलिमिटेड. आरजेडी ने कहा कि सत्ता के संरक्षण में बिहार में दारू की बिक्री हो रही है. जेडीयू के कई पदाधिकारी दारू भेजते हुए पकड़े गए थे. बिहार में शराब की पैरेलल इकोनामी खड़ी हो गई है. सीएम नीतीश कुमार को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि जेडीयू के नेता शराबबंदी कानून का खुद माखौल उड़ा रहे हैं.

वहीं आरजेडी के जदयू के नाम रखे जाने पर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. अब जेडीयू की ओर से भी आरजेडी का नाम रखा गया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि RJD का मतलब है- राष्ट्रीय जहरीला दल है. R से राष्ट्रीय, J से जहरीला और D से दल. नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी जिसने बिहार में जहर फैलाने का काम किया है. बिहार में जाति, धर्म और समाज में जहर फैलाया. भ्रष्टाचार का तो आरजेडी शिरोमणि है. नामकरण से राजनीति में हमेशा फजीहत हुई है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next