पटना :
बिहार के पटना से एक बार फिर से पेपर लीक का मामला सुर्खियों में आ गया है। इसी क्रम में बुधवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानी BSSC पेपर लीक को अभ्यर्थियों सड़कों पर उतरे। छात्रों ने पेपर रद्द कराए जाने की मांग को विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन इस दौरान छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया गया है। पुलिस ने छात्रों पर सड़क पर दौड़ा-दौड़ा का डंडे बरसाए।
बता दें कि पूरा मामला BSSC की परीक्षा रद्द करने को लेकर आज अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पेपर लीक होने के बाद 23 दिसंबर 2022 को प्रथम पाली की परीक्षा रद्द हुई थी और अब अभ्यर्थियों दूसरी और तीसरी पाली की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे है। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रों पर पुलिस जमकर लाठियां भांज रही है। इसके बाद अफरा-तफरी मच जाती है। सभी इधर से उधर भागने लगते है।
इसी को लेकर अभ्यर्थी सड़को पर उतरे थे और बिहार सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान छात्रों के बढ़ते बवाल को देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में भी ले लिया। बता दें कि मामला में प्रशासन ने छात्रों की मांग पर अभी तक कोई सुध नहीं ली बल्कि, अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियां बरसा दी।