लक्ष्मणगढ़. आगामी 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर आयोजित होने वाले परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत निकाली जाने वाली शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए विप्र समाज की महिलाओं की आवश्यक बैठक गुरुवार को सप्तर्षि भवन में सम्पन्न हुई.
शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए इस दौरान महिलाओं को विभिन्न जिम्मेदारियां बांटी गई. मीटिंग में अरुणा शर्मा, डॉ अर्चना पुरोहित, सुनीता वैद्य, संजना शर्मा, राधिका पारीक, डिंपल जोशी, सरिता शर्मा, पूनम वैद्य, विनीता पुजारी, नीतू ढन्ढ, श्वेता शर्मा, सुमन पासोरिया, शोभा शर्मा, अरुणा पाराशर, सुधा पारीक, सुमन खंडेलवाल, फाल्गुनी पुजारी, सुमन खांडल, वर्षा जोशी, वंदना जोशी, शशि पारीक, स्वाति पारीक, सुमन खंडेलवाल, हेमलता महर्षि, पूजा शर्मा सहित अनेक गणमान्य महिलाएं उपस्थित थी.