एप डाउनलोड करें

पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार हरीम शाह का MMS लीक, खुद बताया किसने की ये गंदी हरकत

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Mon, 06 Mar 2023 06:57 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इस्लामाबाद. विवादित कारणों से पाकिस्तानी Tiktoker हरीम शाह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. वही इस बार वह अपने MMS को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं. हरीम शाह ने अपने लीक हुए वीडियो की पुष्टि की है. हाल ही में उन्होंने इस मामले पर गुस्सा जाहिर करते हुए बताया कि आखिर ये गंदा काम किसने किया है. पाकिस्तानी में बवाली गर्ल के नाम से फेमस टिक-टोकर हरीम शाह का एक प्राइवेट वीडियो लीक हुआ, जिसके बाद उन्होंने ये बताने में देरी नहीं की आखिर ये वीडियो वायरल किसने किया है.

हरीम शाह ने लीक हुए वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि ये वीडियो उनके पुराने दोस्तों ने ही ये वीडियो वायरल किए हैं. उन्होंने साफ किया कि इन वीडियोज को संदल खट्टक और आयशा नाज ने उनके मोबाइल से चुरा था और उनके अलावा कोई और इस वीडियो लीक करने में शामिल नहीं है.

टिकटॉक स्टार करेंगी कानूनी कार्रवाई

हरीम शाह ने बताया कि वह वीडियो लीक करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी और इस संबंध में एफआईए से भी संपर्क करेगी. ध्यान रहे कि हरीम शाह की कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी. उन्होंने उन्होंने बिलाल शाह से शादी निकाह किया. एक इंटरव्यू के दौरान हरीम शाह ने कहा कि बिलाल शाह और मैं पहली बार कराची में एक फंक्शन के दौरान मिले थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next