एप डाउनलोड करें

Old Coin : अगर आपके पास भी है 1 रुपये का ये खास सिक्का तो बन सकते है मालामाल, एक रुपये के मिलेंगे ढाई लाख रुपये तक!, जानिए कैसे बेचे

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Tue, 07 Dec 2021 03:52 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कही लोग ऐसे होते हैं जो पुरानी चीज़ों को खरीदने का बहुत शोख रहते है, ओर वह पुरानी चीज की मुंह मांगी कीमत देने को भी तैयार हो जाते है, अगर आप के पास है 1 रुपए का 1985 में बना सिक्का तो आप उस सिक्के को घर बैठे बेच कर लखपति बन सकते है, आपकी जानकारी के लिए बात दे की थोड़े साल पहले ही ऐसे एक सिक्के को 2.5 लाख रुपए में बेचा गया था, अगर आप के पास है यह सिक्का तो आपको भी मिलेंगे 2.5 लाख रुपए।

अगर आप भी 2.5 लाख रुपए कमाना चाहते है तो आपके पास होना चाहिए साल 1985 में बना सिक्का जिसके पर H का मार्क बना हुआ है, यह सिक्के की इतनी कीमत इस लिए है क्योंकि यह सिक्का 1985 में ट्रायल ओएमएस के लिए बनाया गया था, आपको भी पता होगा की ओएमएस के तहत सिक्के को बनाने की लिए कही सारे धातुओं का उपयोग होता है। यह सिक्के का डिजाइन 1982 में बनाया गया था, यह सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ है, ओर दूसरी तरफ मक्का के फसल की डिजाइन बनी हुई है। इन सबके साथ यह सिक्के के दोनो तरफ अंग्रेजी ओर हिंदी में भारत लिखा था।

यह सिक्के का निर्माण 1982 में डिजाइन बनने के बाद शुरू हुआ था और यह सिक्का आखरी बार साल 1991 में बनाया गया था। अगर आपके पास भी ऐसा सिक्का है जिसे आप बेचना चाहते है, तो आपको सबसे पहले indiancoinmill.com नामकी वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपको सिक्के को सेल करने का विकल्प पसंद करना होगा, फिर आपके पास जो सिक्का है उसके आगे का ओर पीछे का फोटो अपलोड करना होगा और फिर आपके सिक्के को कोई खरीदना चाहेगा तो वो वेबसाइट पर से आपका सिक्का खरीद लेगा और उसके बदले में आपको तैर किए गए पैसे मिल जाएंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next