एप डाउनलोड करें

MP के बेटे ने ओलंपिक्स में दागा गोल, भारत की क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Thu, 29 Jul 2021 05:45 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

टोक्यो ओलिंपिक में गुरुवार सुबह अर्जेंटीना से हुए मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार जीत दर्ज की। जीत के साथ मप्र के इटारसी के चांदौन गांव के विवेक सागर प्रसाद ने ओलिंपिक में पहला गोल किया। सागर ओलिंपिक में हाॅकी टीम में मप्र से इकलौते खिलाड़ी हैं। भारतीय हाॅकी टीम का तीसरी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल खेलना तय हो गया। विवेक सागर प्रसाद को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने 2019 के लिए राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर चुना था। विवेक ने अर्जेंटीना के मैको कैसेला और ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक गोवर्स को पीछे छोड़ा था। कैसेला दूसरे और गोवर्स तीसरे स्थान पर रहे थे। वोटिंग में विवेक को कुल 34.5 फीसदी वोट मिले थे, जबकि कैसेला को 22 फीसदी वोट और गोवर्स को 20.9 फीसदी वोट मिले थे। इटारसी समेत हाेशंगाबाद में खेल प्रेमियों की निगाह सुबह से ही टीवी पर टिकी हुई थी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next