एप डाउनलोड करें

बड़ा फेरबदल : 20 IPS अधिकारियों का किया तबदला

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Tue, 22 Aug 2023 01:31 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हरियाणा :

हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों के बाद अब पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। शत्रुजीत कपूर द्वारा पांच दिन पहले ही डीजीपी का चार्ज लेने के बाद सरकार ने 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें एडीजीपी, आईजी, डीआईजी से लेकर एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

दो रेंज के पुलिस आयुक्त, दो रेंज के आईजी के साथ साथ दो जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। इसमें लंबे समय से कई अहम पदों पर बैठे आईपीएस अधिकारियों को बदला गया है, जबकि उनके स्थान पर खुड्डेलाइन अधिकारियों को अहम पदों से नवाजा गया है।

सोमवार को तबादला और नियुक्ति के आदेश प्रदेश के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने जारी किए हैं। तबादला सूची में डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने लंबे समय से सीटों पर जमे अधिकारियों के स्थान पर अपने विश्वासपात्र अधिकारियों को स्थान दिलाया है। आईपीएस ओपी सिंह को हरियाणा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जिम्मेदारी दी गई है। उनके पास निदेशक एससीआरबी (स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) और एडीजीपी साइबर क्राइम की अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी। 

आईपीएस अजय सिंघल को एसीबी से बदल कर स्टेट क्राइम ब्रांच का एडीजीपी नियुक्त किया है। एएस चावला को हरियाणा राज्य इनफोर्समेंट ब्यूरो की जिम्मेदारी दी है, उनके पास आईटी टेलीकॉम के एडीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। ममता सिंह एडीजीपी ला एंड आर्डर रहेंगी। उनके पास आरटीसी भोंडसी का भी कार्यभार रहेगा। चार रेंज के पुलिस आयुक्तों को भी बदला गया है, इनमें गुरुग्राम सीपी कला रामचंद्रन का नाम भी शामिल है।

आईपीएस पहले अब

  • कला रामचंद्रन सीपी गुरुग्राम एडीजीपी प्रशासन
  • एम रवि किरण एडीजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी डीजीपी जेल
  • केके राव एडीजीपी भौंडसी एडीजीपी रोहतक रेंज
  • अभिताभ ढिल्लो नार्कोटिक्स ब्यूरो आईजी एसीबी
  • संजय कुमार सीपी पंचकूला आईजी प्रशासन और आईजी ला एंड आर्डर
  • विकास अरोड़ा सीपी फरीदाबाद सीपी गुरुग्राम
  • राजेंद्र कुमार आईजी सीएम फ्लाइंग आईजी साउथ रेंज रेवाड़ी
  • सिबास कबिराज आईजी अंबाला आईजी पंचकूला अतिरिक्त कार्यभार
  • राकेश आर्य आईजी रोहतक सीपी फरीदाबाद
  • सिमरदीप सिंह डीआईजी एसटीएफ डीआईजी जेल अतिरिक्त कार्यभार
  • मनीष चौधरी आईजी सीआईडी मुख्यालय
  • अरूण सिंह डीआईजी मधुबन डीआईजी एचएपी मधुबन अतिरिक्त कार्यभार
  • शिव चरण डीआईजी मधुबन डीआईजी पीटीसी सुनारियां
  • वीरेंद्र कुमार डीसीपी ट्रैफिक गुरुग्राम डीसीपी ईस्ट गुरुग्राम का अतिरिक्त कार्यभार
  • नीतीश अग्रवाल डीसीपी ईस्ट गुरुग्राम एसपी महेंद्रगढ़
  • विक्रांत भूषण एसपी महेंद्रगढ़    एसपी सिरसा
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next