हरियाणा :
हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों के बाद अब पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। शत्रुजीत कपूर द्वारा पांच दिन पहले ही डीजीपी का चार्ज लेने के बाद सरकार ने 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें एडीजीपी, आईजी, डीआईजी से लेकर एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
दो रेंज के पुलिस आयुक्त, दो रेंज के आईजी के साथ साथ दो जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। इसमें लंबे समय से कई अहम पदों पर बैठे आईपीएस अधिकारियों को बदला गया है, जबकि उनके स्थान पर खुड्डेलाइन अधिकारियों को अहम पदों से नवाजा गया है।
सोमवार को तबादला और नियुक्ति के आदेश प्रदेश के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने जारी किए हैं। तबादला सूची में डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने लंबे समय से सीटों पर जमे अधिकारियों के स्थान पर अपने विश्वासपात्र अधिकारियों को स्थान दिलाया है। आईपीएस ओपी सिंह को हरियाणा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जिम्मेदारी दी गई है। उनके पास निदेशक एससीआरबी (स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) और एडीजीपी साइबर क्राइम की अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी।
आईपीएस अजय सिंघल को एसीबी से बदल कर स्टेट क्राइम ब्रांच का एडीजीपी नियुक्त किया है। एएस चावला को हरियाणा राज्य इनफोर्समेंट ब्यूरो की जिम्मेदारी दी है, उनके पास आईटी टेलीकॉम के एडीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। ममता सिंह एडीजीपी ला एंड आर्डर रहेंगी। उनके पास आरटीसी भोंडसी का भी कार्यभार रहेगा। चार रेंज के पुलिस आयुक्तों को भी बदला गया है, इनमें गुरुग्राम सीपी कला रामचंद्रन का नाम भी शामिल है।