संजय राउत के आवास के बाहर चिपकाया गया बैनर
महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत के आवास के बाहर 'आपका अहंकार 4 दिनों तक चलेगा, हमारा राज विरासत में मिला है' लिखा हुआ एक बैनर साटा गया है. बताया जा रहा है कि बैनर शिवसेना पार्षद दीपमाला बढ़े ने लगाया है.
गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में ठहरे शिवसेना के बागी विधायक
महाराष्ट्र के सभी बागी शिवसेना विधायक गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में पहुंचा हैं. इससे पहले सभी सूरत में ठहरे थे.
नयी पार्टी बनाने के पक्ष में नहीं शिंदे
मैं किसी की आलोचना नहीं करना चाहता. हम उस शिवसेना को बनाए रहने के इच्छुक हैं जिसे दिवंगत बाला साहेब ठाकरे ने बनाया था. मुख्यमंत्री पद साझा करने के मुद्दे को लेकर 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना ने अपने दीर्घकालिक सहयोगी भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ लिया था. शिवसेना ने तब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार का गठन किया था. शिवसेना के विधानसभा में अभी 56 विधायक हैं.