एप डाउनलोड करें

Latest Government Jobs : सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 81 हजार तक मिलेगी सैलरी

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Tue, 18 Jan 2022 06:48 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

इस भर्ती के माध्यम से सीआईएसएफ द्वारा कुल 249 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए 31 मार्च, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। 249 रिक्तियों में से 68 महिला उम्मीदवारों को और 181 पुरुष उम्मीदवारों को आवंटित किया जाएगा।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार को राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में सामिल होना चाहिए। चुने गए उम्मीदवार भारतीय क्षेत्र और विदेशों में कहीं भी सेवा करने के लिए उत्तरदायी हैं।

चयन प्रक्रिया
फिजिकल सिलेक्शन टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
ट्रायल टेस्ट
प्रोफिशिएंसी टेस्ट

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 05 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 03 वर्ष तक आयु में छूट दी जाएगी।

कितना मिलेगा वेतन
चयनित उम्मीदवारों को लेवल-4 पे मैट्रिक्स के आधार पर 25,500 रुपये से लकेर 81,100 प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इस पद के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद का नहीं होना चाहिए।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next