एप डाउनलोड करें

लहार विधायक अम्बरीष शर्मा गुडडू भैया निवास पर सनातन यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Wed, 05 Mar 2025 12:42 AM
विज्ञापन
लहार विधायक अम्बरीष शर्मा गुडडू भैया निवास पर सनातन यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

लहार.

लहार नगर की गलियों में सनातन धर्म यात्रा की गूंज सुनने को मिली लहार क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रावतपुरा सरकार पर बिराजित पूज्य संत रविशंकर जी महाराज के सानिध्य में रावतपुरा सरकार संस्कृत विद्यालय के छात्रों एवं धर्म प्रेमी बंधुओं ने लहार में आज सनातन यात्रा निकाली.

जिसका लहार विधायक अम्बरीष शर्मा गुडडू भैया के निवास पर युवा नेता अखिलेश उर्फ बंटू शर्मा एवं उनके परिवारिक साथियों ने पुष्प वर्षा कर एवं वैदिक विधि विधान के अनुसार दिव्य राम दरबार का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके पर युवा नेता अखिलेश उर्फ बंटू शर्मा अपने साथियों सहित यात्रा में शामिल हुए ओर रावतपुरा सरकार एवं जय श्रीराम के नारों से लहार नगर गूंज उठा यह यात्रा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार जिले के विभिन्न नगरों में निकाली जाएगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next