भारत में वैसे तो कई टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स का दिल और दिमाग जीतने के लिए काम कर रही हैं, जो एक से बढ़कर एक प्लान लेकर आ रही हैं। अगर आप बीएसएनएल यूजर्स हैं तो फिर अब आपकी किस्मत जागना तय है। सरकारी व बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में गिने जाने वाली बीएसएनएल अब एक ऐसा प्लान लेकर आई है,जो यूजर्स का दिल जीत रही है।
इस प्रीपेड प्लान का रिचार्ज आपने नहीं कराया तो फिर आपको हमेशा के लिए पछतावा करना होगा। इस प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो 400 दिन और कीमत बहुत कम है। डेटा भी इतना मिल रहा है कि आप प्रतिदिन इंटरनेट की स्पीड का मजा ले सकते हैं। डिटेल जानने के लिए आपको नीचे तक आर्टिकल पढ़ना होगा।
देश की बड़ी व सरकारी टेलीकॉम कंपनी में गिने जाने वाली बीएसएनएल के कई प्लान हैं, लेकिन आपको हम 2399 रुपये प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। यह प्रीपेड प्लान यूजर्स के दिल और दिमाग पर राज कर रहा है, जिसका आराम से आप लाभ ले सकते हैं।
इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 13 महीने यानि 395 दिन की वैलिडिटी प्रदान की जा रही है। इतना ही नहीं प्रीपेड प्लान में एक दिन के खर्च की बात करें तो 7 रुपये प्रतिदिन करना होगा। इसमें डेटा भी इतना मिल रहा है कि आप इंटरनेट चलाते-चलाते थक जाएंगे।
धाकड़ टेलीकॉम कंपनी में गिने जाने वाली बीएसएनएल के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को ढेर सारी सुविधाएं मिल रही हैं। इसमें यूजर्स को पूरे 730gb डेटा प्रदान किया जा रहा है। इसकी बदौलत आप अपने इंटरनेट संबंधी जरूरतों को आराम से पूरा करने का काम कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजजर्स को इसमें प्रतिदिन 2जीबी डेटा का लाभ दिया जा रहा है।
अगर डेटा लिमिट भी खत्म हो जाती है तो भी इंटरनेट आराम से चलता रहेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर दिया जा रहा है। इसकी सहायता से आप देश भर में कहीं पर भी कॉल कर सकते हैं। अगर आपने प्लान कराने का मौका हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा। वैसे तो बीएसएनएल के इससे ही अलग कई प्लान हैं, लेकिन डिमांड इसकी ही ज्यादा है। डिमांड की वजह लबी वैलिडिटी माना जा रही है।