राजेश जैन दद्दू
ललितपुर,
परिवार की इज्जत उछालने वाली संतानों के लिए मड़ावरा तहसील के एक जैन परिवार ने साहसिक निर्णय लेते हुए समाज को सीख दी. अपने प्रेमी के साथ भागी बेटी के परिजनों ने उससे न केवल नाता तोड़ा, बल्कि उसको मृत घोषित कर आगामी तारीख 12 अगस्त 2025 मंगलवार को शोक सभा आयोजित कर समाज एवं रिश्तेदारो शोक पत्र बांट कर सभी को आमंत्रित किया.
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस शोक पत्र को सोशल मीडिया में परिवार के सदस्यों द्वारा वायरल भी किया गया. नगर के प्रतिष्ठित गल्ला कारोबारी शीलचंद्र जैन मड़ावरा स्थित मुख्य बाजार में दुकान संचालित करते हैं. उनकी तीन पुत्रियां और एक पुत्र है. उनकी दूसरे नंबर की पुत्री सोनम जैन कस्बा में रहने वाले एक युवक से प्रेम करने लगी और 26 जुलाई 2025 को वह अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गयी और 30 जुलाई 2025 को सोनम ने दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली.
5 अगस्त 2025 को उसने प्रेमी के साथ विवाह बंधन का प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जेसे ही परिवार जनों ने प्रमाण पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ, वेसे ही सोनम के परिजनों ने उससे नाता तोड़ने का निर्णय लेते हुए एक शोक पत्र प्रसारित किया. जिसमें उन्होंने बताया कि ’अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि शीलचंद्र जैन गौंना वालों की द्वितीय पुत्री सोनम जैन का आकस्मिक निधन दिनांक 30 जुलाई 2025 दिन बुधवार को हो गया है. जिनकी शोकसभा का कार्यक्रम 12 अगस्त 2025 को सुबह 9.00 बजे होगा. यह शोक पत्र उन्होंने रिश्तेदारों, मित्रों को बांटा और सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया.