एप डाउनलोड करें

शेयरों में लगाएं पैसे 3 महीने में मिल जाएगा डबल रिटर्न

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sat, 03 Jul 2021 01:46 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अगर आप शेयर बाजार से कमाई करना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है. निफ्टी ने इस साल अब तक 13 प्रतिशत की रैली दिखाई और 28 जून को इसने 15915 का रिकॉर्ड हाई भी बनाया लेकिन उसके बाद से ही ये कंसोलिडेट कर रहा हैं जबकि लार्जर ट्रेंड बुलिश बना हुआ है. टेक्निकल एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि यहां से सूचकांक में तेजी लंबे समय के लिए जारी नहीं भी रह सकती है लेकिन स्टॉक-स्पेसिफक ट्रेड में तेजी के अवसर मिलते रहेंगे.

जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

आनंद राठी के मेहुल कोठारी ने कहा कि यदि हम वर्तमान प्राइस एक्शन को देखें तो हमें दिखता है कि भले ही इंडेक्श ऊपर जा रहा है लेकिन वह खुद को नीचे भी घसीट रहा है. इससे ऐसा लगता है कि बुल्स अपना उत्साह खो रहे हैं. यदि हम टेक्निकल टारगेट को देखें तो 15400 के ऊपर कंसोलिडेशन ब्रेकआउट के बाद इंडेक्स में 16200 से 16400 तक ले जाने का दम-खम नजर आता है. लेकिन यहां बाजार में बाईंग क्लाइमेक्स जैसा माहौल हो सकता था क्योंकि इस स्तर पर हमें खरीदारी करते समय डर भी लगता है.उन्होंने आगे कहा कि यदि निफ्टी और नीचे फिसलता है तो 15400 पर निफ्टी के लिए एक निर्णायक सपोर्ट होगा और यदि ये स्तर भी ब्रेक होता है इंडेक्स 1500 तक नीचे फिसल सकता है जहां फिर से एक खरीदारी का मौका बन सकता है.

इन शेयरों से होगी कमाई

एक्सपर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में इन शेयरों से आप दोगुना तक रिटर्न पा सकते हैं. ये शेयर हैं-

1. Dr Reddys Laboratories: Buy| LTP: Rs 5,559| Target: Rs 6,000-6,200| Stop Loss: Rs 4,900| Upside 11
इस स्टॉक ने 1 जुलाई को 5577 रुपये का नया हाई लगाया है जो हायर लेवल पर एक स्ट्रॉन्ग मोमेंटम को दर्शाता है. ये स्टॉक हायर टॉप्स और हायर बॉटम बनाता रहा है जो कि ये दर्शाता है कि सभी टाइम फ्रेम में इसमें मजबूती बनी रहेगी. इसलिए इसमें 5,559 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए और इसमें 6,000-6,200 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है.

2. SBI: Buy| LTP: Rs 420| Target: Rs 480-500| Stop Loss: Rs 350| Upside 19

मंथली चार्ट पर इस स्टॉक ने 350 के स्तर पर V pattern breakout कन्फर्म किया है जो इसमें मजबूती को दर्शाता है। ये स्टॉक अपने 50, 100 और 200 day-simple moving averages पर अच्छी तरह से टिका हुआ है. इसके ये एवरेज इसके भाव को ऊपर ले जाते हुए दिखते हैं.एसबीआई में खरीदारी और एक्युमुलेश की रेंज 410 से 390 रुपये है. ट्रेडर्स को इसमें 480 से 600 के टारगेट के लिए 350 के स्टॉपलॉस के साथ 3 से 6 महीनों के लिए लॉन्ग पोजीशन बनानी चाहिए.

3. TCS: Buy| LTP: Rs 3,341| Target: Rs 3,750| Stop Loss: Rs 3,110| Upside 12
टीसीएस वर्तमान मार्केट में आईटी सेक्टर का सबसे बड़ा आउटपरफॉर्मर बना हुआ है. इसका शेयर प्राइस पांच महीने के कंसोलिडेशन पैटर्न से रिजॉल्व हो रहा है जो कि स्ट्रक्चरल अपट्रेंड दर्शाता है और नये एंट्री प्वाइंट बना रहा है. इस स्टॉक ने पिछले 15 महीनों में कई बार अपने rising 10-week EMA को होल्ड किया है जो कि इसके बढ़े हुए भाव पर भी खरीदारी के रुझान को दर्शाता है. इसलिए इस स्टॉक को 3341 के स्तर पर खरीदना चाहिए और इसका भाव 3750 तक जा सकता है.

4. Tata Motors : Buy| LTP: Rs 344| Target: Rs 405| Stop Loss: Rs 324| Upside 17
इस स्टॉक में पिछले 4 महीनों के कंसोलिडेशन रेंज (342-279) के ऊपर एक ब्रेकआउट आया है. इसके बाद से ये 405 के स्तर तक जाता हुआ प्रतीत होता है. इसके अलावा weekly 14-period RSI से हाल ही में इसमें खरीदारी के संकेत बने हैं.इस स्टॉक को 344 के स्तर पर 405 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी गई है.

5. Tata Steel : Buy| LTP: Rs 1163| Target: Rs 1750| Stop Loss: Rs 1020| Upside 50
टाटा स्टील निफ्टी और मेटल इंडेक्स दोनों पर आउटपरफॉर्म कर रहा है. P&F chart पर टाटा स्टील ने एक बुलिश turtle breakout बनाया है जो इसमें बुलिश रुझान को आगे बढ़ाता है और दर्शाता है इसमें टॉप लेवल पर खरीदारी नजर आ सकती है. इसमें अगले 6 महीनों में 1,750 का स्तर देखने को मिल सकता है.

6. ICICI Bank : Buy| LTP: Rs 630| Target: Rs 780| Stop Loss: Rs 570| Upside 23
आईसीआईसीआई बैंक फरवरी 2012 में ब्रेकआउट के बाद से टॉप पर कंसोलिडेट कर रहा है. इस स्टॉक के लिए सपोर्ट भी ऊपर की तरफ बढ़ रहा है. ऐसा लगता है कि ये कंसोलिडेशन ऊपर की तरफ बढ़ता नजर आयेगा क्योंकि आईसीआईसीआई बैंक लगातार बैंक निफ्टी पर आउटपरफॉर्म करता रहेगा. इस स्टॉक में अगले 6 महीनों के लिए 570 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 780 रुपये टारगेट के लिए खरीदारी करनी चाहिए.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next