अगर आप अपने बेहतर भविष्य के लिए निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक LIC का एक शानदार प्लान है. भारतीय जीवन बीमा निगम ने 1 जुलाई, 2021 नई योजना की शुरूआत की है. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC ने Saral Pension scheme को लॉन्च किया है. LIC Saral Pension scheme एक गैर-लिंक्ड, एकल प्रीमियम, व्यक्तिगत तत्काल वार्षिकी योजना है. इस प्लान को स्पाउस के साथ भी लिया जा सकता है. इस स्कीम में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से छह महीने के बाद किसी भी समय लोन मिल सकेगा. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों उपलब्ध है.
सिंगल लाइफ- इसमें पॉलिसी किसी एक के नाम पर रहेगी, यानी यह पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी. पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी.उसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाएगा.
ज्वाइंट लाइफ- इस योजना में पति-पत्नी दोनों की कवरेज होती है. इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती है. जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा.
इस प्लान के तहत अगर आपको मंथली पेंशन का लाभ लेना है तो कम से कम 1 हजार रुपये हर मंथ जमा करना होगा. उसी तरह तिमाही पेंशन के लिए कम से कम एक महीने में 3 हजार का निवेश करना होगा.