नेकलेस पहनना हर लड़की को पसंद होता है लेकिन कई बार ऐसा देखा जाता है कि भारी नेकलेस होने से लोगों को परेशानी आने लगती है।हेवी नेकलेस पहनने से लोगों को ऐसा लगता है कि वह अनकंफरटेबल महसूस कर रहे हैं। कुछ ऐसे नेकलेस होते हैं जो बेहद हल्के होते हैं और आप इसे आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं। यह देखने में बेहद स्टाइलिश होते हैं और अट्रैक्टिव लगते हैं।
आजकल बाजारों में आसानी से लाइट वेट ज्वैलरी मिल रही है, जिन्हे आप वेस्टर्न से लेकर ट्रेडीशनल आउटफिट पर आसानी से पहन सकते हैं। आज हम आपको हल्के हार के बारे में बताने वाले।
आपको बता दें कि यह देखने में बहुत खूबसूरत होता है साथ ही साथियों की हद हल्का होता है। बाजारों में आपको इसकी कई वैरायटी मिल जाएगी।
इन दिनों यह डिजाइन का हार बेहद प्रचलित है और इसके साथ आप को हल्के झुमके भी आसानी से मिल जाएंगे।आप अगर आर्टिफिशियल पत्ती डिजाइन हार पहनने वाले जाते हैं तो आपको यह 300 से 600 की रेंज में मिल जाएगी।
कुंदन डिजाइन हार आजकल काफी प्रचलित है और आप अगर कुंदन डिजाइन हार घर खरीदना चाहते हैं तो यह आपको बाजारों में बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। वैसे आप चाहे तो सोने के डिजाइन में भी यह हार ले सकते हैं।