बिहार : तारापुर उपचुनाव को लेकर जदयू के स्टार प्रचारक सह प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर पहुंचे. बुधवार को उनके आगमन को लेकर सुबह से ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ता मुंगेर के तारापुर कूच करने लगे. संबोधन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज के दौर में लोग सोशल मीडिया पर पुरानी बातों को भुला रहे हैं. वहां भी पूछे कि पति-पत्नी ने क्या किया...? सीएम नीतीश कुमार ने नाम न लेते हुए लालू यादव और राबड़ी देवी पर निशाना साधा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar ने मंगलवार को भी उपचुनाव के प्रचार के बाबत चुनावी सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने जनता से एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं, चुनाव प्रचार से लौटने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लालू यादव Lalu Yadav के संबंध में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि लालू यादव चाहें तो मुझे गोली ही मरवा दें. वो वही कर भी सकते हैं. उससे अधिक उनसे कुछ नहीं होने वाला.
पटना नीतीश कुमार का विसर्जन करने आए : लालू यादव ने कहा था कि वो पटना नीतीश कुमार का विसर्जन करने आए हैं. इसी संबंध में जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने ने ये बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा, " लालू यादव प्रचार करने जाना चाहते हैं तो जाएं, उनसे हमें क्या मतलब है, जो करना है करते रहें. हमें काम करने का मौका मिला है तो हर क्षेत्र में काम हो रहा है. कोरोना के दौर में भी रोजगार के क्षेत्र में काम हुआ. लेकिन जिनको किसी बात की जानकारी नहीं है, वो बोलते रहते हैं."