एप डाउनलोड करें

पति ने खिलाया नशीला पदार्थ : भाजपा नेता समेत अपने ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दर्ज

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Thu, 25 Jul 2024 01:01 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उधमपुर नगर. सितारगंज के शक्तिफार्म क्षेत्र की विवाहिता ने अपने पति पर नशीला पदार्थ खिलाने और अपने ही देवर पर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। विवाहिता ने भाजपा नेता और अपने ससुरालियों के खिलाफ तहरीर सौंपकर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

विवाहिता ने बताया कि वह भाजपा नेता के एक स्कूल में पढ़ाती थी। आरोपी भाजपा नेता ने तीन महीने पहले उसका विवाह यूपी निवासी अपने भांजे के साथ करवा दिया। आरोप लगाया कि सुहागरात को पति ने उसे केक में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया।

जब वह सुबह जागी तो उसे शारीरिक संबंध बनाने का अंदेशा हुआ। विवाहिता ने बताया कि रोजाना उसका पति किसी न किसी मीठी चीज में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे खिला देता था। जिससे उसे नींद आ जाती थी। बताया कि शक होने पर 12 जून की रात उसने दी गई मिठाई नहीं खाई और नींद में होने का नाटक किया।

रात करीब एक बजे उसका पति कमरे से बाहर चला गया और उसका देवर कमरे में आ गया। देवर के छेड़खानी करने पर वह उठ गई और शोर मचाने लगी। तभी उसके देवर ने उसका मुंह दबा दिया और प्रत्येक रात को उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात बताई।

किसी तरह बाहर आकर उसने अपने ससुरालियों को जब इसकी खबर दी तो ससुरालियों ने उसे मुंह बंद रखने और जान से मारने की धमकी दी। विवाहित ने 23 जून को उसके साथ हुए घटनाक्रमों को अपने परिजनों को बताया। इसके बाद उसके परिजन उसे मायके ले आए।

आरोप लगाया कि भाजपा नेता और उसके ससुराली लगातार उस पर दबाव बना रहे है। विवाहिता ने भाजपा नेता समेत अपने ससुरालियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने बताया कि विवाहिता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next