एप डाउनलोड करें

खुश खबरी : सरसों तेल के भाव में बड़ी गिरावट, सोयाबीन और बिनौला तेल भी होगा सस्ता!

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 27 Feb 2022 12:17 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पिछले कुछ समय से खनिज तेलों के साथ साथ खाद्य तेलों का दाम भी बढ़ा हुआ था। लेकिन अब आम आदमी को खाद्य तेलों के बढे हुए दामों में राहत मिलेगी। विदेशी बाजारों में तेजी की वजह से तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को तेल की कीमतों में सुधार देखने को मिला है। दूसरी तरफ बाजार में सरसों की नई फसल की आवक बढ़ने से सरसों तेल तिलहन के भाव में भी गिरावट देखने को मिली हैं।

बाजार में पहले हल्के तेलों में सोयाबीन और बिनौला तेल से सरसों तेल का भाव 25-30 रुपये किलो अधिक रहा करता था। उसके भी अब सस्ते होने की संभावनाएं हैं। नये फसल की आवक बढ़ने के बाद इसमें 15-20 दिन में इन हल्के तेलों के मुकाबले 5-7 रुपये किलो सस्ता हो जाने का अनुमान है। सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद मंडियों में सरसों के नये फसल की आवक बढ़ने से सरसों तेल तिलहन के भाव में नरमी दिख रही है।

चलिए जानते हैं बाजार में तेलों के थोक दाम क्या चल रहे हैं।

पामोलिन – 14,000 रुपये प्रति क्विंटल

मूंगफली – 6,125 – 6,220 रुपये प्रति क्विंटल

सरसों तिलहन – 8275-8300 रुपये प्रति क्विंटल

सरसों तेल दादरी- 16,580 रुपये प्रति क्विंटल

सरसों पक्की घानी- 2445-2490 रुपये प्रति टिन

सरसों कच्ची घानी- 2645-2740 रुपये प्रति टिन

तिल तेल – 16,700-18,200 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन तेल – 14,550 रुपये प्रति क्विंटल

 

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next