कई बार ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं कि आपको अचानक पैसे की आवश्यकता पड़ जाती है और आपके उतनी सेविंग नहीं होती है. इस स्थिति में आपको किसी से पैसे उधार लेने पड़ते हैं. लेकिन, अब ऐसी परिस्थितियों में किसी से पैसे उधार लेने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप बिना बैंक से लोन ले सकते हैं. आजकल बैंक की ओर से ऐसे लोन भी दिए जा रहे हैं, जिसमें आपको बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं, कोई फाइल जमा नहीं करनी होती है और ना ही किसी गारंटर की आवश्यकता होती है.
इस लोन की खास बात ये है कि ये सिर्फ 10-15 मिनट में अप्रूव हो जाता है और कुछ मिनटों में ही आपके खाते में पैसे जा जाते हैं. अगर आपको 24 घंटे में कभी भी पैसे की जरूरत पड़ती है तो आप आसानी से कुछ ही मिनट में ये लोन ले सकते हैं. अब ये सुविधा अधिकतर बैंक की ओर से दी जा रही है, ऐसे में आप अपने बैंक से भी इसका फायदा ले सकते हैं. जानते हैं इस लोन के बारे में और किस तरह से कुछ ही मिनटों में पैसे अकाउंट में मंगाए जा सकते हैं…
इस तरह के लोन को इंस्टेंट लोन कहा जाता है और कई बैंक में ये सुविधा प्री अप्रूव्ड लोन के नाम से दी जाती है. ये लोन कुछ सीमित अवधि के लिए ही दिए जाते हैं. जैसे आप एक लाख रुपये ले सकते हैं और आपको 2 साल में उन पैसों को चुका सकते हैं. इसकी खास बात ये है कि ये लोन लेने के लिए कोई लंबी प्रोसेस नहीं होती है और आप आवश्यकता पड़ने पर कभी भी ये लोन ले सकते हैं और कुछ ही मिनटों में पैसे आपके खाते में आ जाते हैं. इस लोन की एक लिमिट होती है और यह हर अकाउंट के आधार पर तय की जाती है. आप भी ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए अपनी लिमिट पता कर सकते हैं.
इस लोन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ही होती है, जिसमें आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. इस तरह के लोन क्रेडिट कार्ड पर भी दिए जाते हैं और इसकी प्रोसेस ऑनलाइन माध्यम से की जाती है. ऐसे में आप बैंक की आधिकारिक ऐप्लीकेशन या वेबसाइट पर जाकर प्रोसेस पूरा कर सकते हैं और लोन ले सकते हैं.
– इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक मोबाइल ऐप्लीकेशन या वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद वेबसाइट में लॉगइन करें.
– फिर इंस्टेंट लोन के ऑप्शन में जाएं, जहां आपकी लिमिट दिख जाएगी, जितना आप लोन ले सकते हैं.
– इसके बाद आवश्यक जानकारी भरें और ओटीपी के जरिए प्रोसेस पूरा करें.
– इसमें आपको किश्त सिस्टम का चयन करना होता है कि आप 6 महीने, 9 महीने, एक साल या दो साल के बीच लोन दे सकते हैं.