एप डाउनलोड करें

भारत जैन महामंडल महिला विभाग द्वारा डोंगरी बाल सुधार गृह में भोजन वितरण का आयोजन

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Wed, 08 Sep 2021 01:29 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

डोंगरी । भारत जैन महामंडल महिला विभाग द्वारा पर्युषण महापर्व में महावीर जन्म वांचन के शुभ अवसर पर बाल सुधार गृह डोंगरी में बच्चों को मिठाई के साथ खाने का प्रबंध किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह था कि हमारे समाज के वे वंचित बच्चे जिन्हें पूरा अधिकार है कि वह भी एक सामान्य जीवन जी सकें, उनके जीवन के लिए मंगल कामना करना और साथ ही महावीर जन्म वांचन के पावन प्रसंग पर उन बच्चों को आशीर्वाद स्वरुप प्रसादी वितरण करना ।इस शुभ कार्य में सहयोगी सभी बहनों ने शुभ भाव के साथ दान राशि प्रदान की जिसके माध्यम से यह कार्यक्रम संपन्न हो सका ।बाल सुधार गृह के सुपरिटेंडेंट क्षी राहुल शिवमुती कंठीकर ने बताया कि बाल सुधार गृह का उद्देश्य देश के विभिन्न भागों से, अज्ञानता वश अपराध में पड़े हुए  या अन्य किसी भी कारण से समाज में अपराध  करते नजर आते हुए बच्चे या वे लापता बच्चे जो किन्हीं कारणों से घर छोड़ कर आ गए हैं उन्हें फिर से समाज की मुख्यधारा में जोड़कर, उन्हें स्वावलंबी बनाया जाए ।ताकि वे एक अच्छा जीवन जी सकें । बाल सुधार गृह में से बहुत से बच्चे आज अच्छा कार्य कर रहे हैं ,अपने व्यापार और उद्योग चला रहे हैं और समय-समय पर सुधार गृह में सहयोग भी प्रदान करते हैं।

इस अवसर पर महिला विभाग की महामंत्री श्रीमती कोकिला झवेरी,विद्या उत्तम शाह ,प्रवीणा मोदी ,प्रीति जैन, सुरभी बेन, रेखा शाह, प्रशांत झवेरी आदि उपस्थित थे ।

ये भी पढ़े : EPFO ने जारी की जरूरी सूचना: PF के पैसे पर आ सकता है बड़ा संकट, अगर नहीं मानी बात तो होगा बड़ा नुकसान !!

ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

ये भी पढ़े : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सही ITR फॉर्म चुनना जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next