एप डाउनलोड करें

कासगंज में फैशन शो कॉम्पिटिशन कराया गया

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Thu, 11 Jan 2024 01:03 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हाथरस : गोपाल वेलफेयर सोसायटी हाथरस ( रजि.) एवं  इन मोशन डांस एकेडमी द्वारा फैशन शो का कॉम्पिटिशन कराया गया. 

मां सरस्वती जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर क्रार्यक्रम का शुभारंभ पण्डित गोपाल शर्मा जी व विश्वान बंधू द्वारा किया गया, जिसने मुख्य अतिथि नीलम पलटानी द्वारा फीता काट कर प्रोग्राम को गति प्रदान की गई. अतिथियों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

जिसमें मिस कासगंज, कनक शर्मा, मिस क्वीन, नजर गौड़, मिस रनअप ऐशली रही, गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा जी युवा वरिष्ठ समाज सेवी ने व इनमोशन डांस एकेडमी के डारेक्टर विश्वान बंधू ने सभी प्रतिभागियो को ताज पहनाकर सर्टिफिकेट, ट्राफी देकर सम्मानित किया और साथ में सभी प्रतिभागियो को भी ट्राफी मेडल देकर सम्मानित किया गया. सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा जी ने सभी का उत्सा वर्धन किया. उनके सम्मान में दो लाइन कही.

ख्वाब उन्ही के पूरे होते है,

जिनके सपनों में जान होती है...!

पंखों से से कुछ नहीं होता,

हौसलों से उड़ान होती है...!! 

इस प्रोग्राम की निर्णायक भूमिका में उपासना कुलश्रेष्ठ, प्रेणा, हर्षी सिंह रही, सभी निर्णायकों का भी जोरदार स्वागत किया गया और सभी का फूलमाला से व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया, इस प्रोगाम में स्पॉन्सर मंगलम मार्वल, महिमा मेकओवर, स्काय एक्वा, ने सहयोग किया, इनको भी पीताम्बर वस्त्र पहनाकर व सोसायटी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. संचालन कर्ता में अभिषेक दिवाकर लोगों ने प्रोग्राम का खूब मनोरंजन लिया, सभी ने खूब तारीफ की सफल प्रोग्राम की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष जी ने कहा कि अगर ऐसे ही जनता का प्यार मिलता रहा तो एक से बढ़कर एक प्रोग्राम कराएं जायेंगे और प्रतिभागियो को आगे बड़ने का मौका मिलता रहेगा, टीम मेम्बर में, प्रसांत गौतम, बिलाल, गौरी, दीपांसी इसी बीच पूनम वसिष्ठ सुधा यादव, स्नेहलता शर्मा आदि उपस्थित रहे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next