एप डाउनलोड करें

चर्चित सीएमओ ज्योति सिंह को भारी आर्थिक अनियमितता के चलते जांच में दोषी

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Wed, 26 Feb 2025 01:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उमरिया. जिले ही नहीं, संभाग की चर्चित सीएमओ ज्योति सिंह को भारी आर्थिक अनियमितता के चलते जांच में दोषी सिद्ध पाया गया। इसके बाद उमरिया कलेक्टर ने जांच करवा कार्रवाई के लिए फाइल सम्भाग के कमिश्नर के पास भेज दी। कमिश्नर शहडोल ने संज्ञान लेते हुए सीएमओ ज्योति सिंह को निलंबित कर दिया है।

नौरोजाबाद नगर परिषद की सीएमओ ज्योति सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच चल रही है। इस जांच को प्रभावित करने के लिए उन्होंने कई अनियमित कदम उठाए। उन्होंने संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल कार्यालय में संपर्क बनाकर अपने करीबी और भ्रष्ट सहायक यंत्री राकेश तिवारी की मदद से जेडी नगरीय प्रशासन एवं विकास आर एस मंडलोई से आदेश जारी करवाया। 

इस आदेश के तहत नौरोजाबाद नगर परिषद के सीएमओ का प्रभार सौरभ श्रीवास्तव, जो कि धनपुरी नगर परिषद में सहायक ग्रेड 1 हैं, को दे दिया गया। माना जा रहा है कि यह सब ज्योति सिंह द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की फाइलों को व्यवस्थित करने और जांच को प्रभावित करने के लिए किया गया।

नियमों के मुताबिक, जब किसी नगर निकाय के सीएमओ को निलंबित या स्थानांतरित किया जाता है, तो उस निकाय का प्रभार पास के किसी सीएमओ को दिया जाना चाहिए। लेकिन इस मामले में, जेडी शहडोल ने 80 किलोमीटर दूर पदस्थ एक कर्मचारी को प्रभार दे दिया, जो नियमों के विरुद्ध है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next