एप डाउनलोड करें

शराबी ने तेज रफ्तार से स्कार्पियो चलाकर दंपत्ति को रौंदा, पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Thu, 19 May 2022 09:38 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले में शराब के नशे में धुत्त एक स्कॉर्पियो वाहन चालक ने घर के बाहर आंगन में बैठे दंपती को अपने चपेट में ले लिया. इससे पति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं. और वाहन चालक घायल हो गया हैं. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं, जहां प्राथमिक उपचार शुरू हो गया. पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं. हादसा पसान थाना अंतर्गत ग्राम सेंहा में हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सेंहा में लखन चौधरी और संगीता चौधरी अपने घर के बाहर आंगन में आराम कर रहे थें इस दौरान शराब के नशे में धुत्त एक तेज रफ्तार स्कार्पियो के चालक ने आंगन में बैठे दंपती को अपने चपेट में ले लिया. इससे लखन चौधरी की मौत हो गई, जबकि संगीता और स्कॉर्पियो चालक की हालत गंभीर हैं. पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next