एप डाउनलोड करें

Discount offer : सिर्फ एक लाख रुपये देकर खरीदें बेस्ट सेलिंग Maruti Baleno, जानिए कितनी देनी होगी EMI

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Fri, 31 Dec 2021 07:25 PM
विज्ञापन
Discount offer :  सिर्फ एक लाख रुपये देकर खरीदें बेस्ट सेलिंग Maruti Baleno,  जानिए कितनी देनी होगी EMI
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दिसंबर महिना चल रहा है, इस महीने में ज्यादातर गाडियों में डिस्काउंट ऑफर मिलते है| आपको बतादे की नए साल की शुरुआत में सभी कारो के दामो में इजाफा होने वाला है, ऐसे में यह सुनहरा मौका है की आप साल के आखरी महीने में नै कार खरीदकर पैसे बचाए| आज हम आपको सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कार मारुती की बलेनो के बारेमे जानकारी देने जा रहे है|

अगर आप भी अपने घर Maruti Suzuki Baleno लाना चाहते है, लेकिन आपके पास खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो आज हम आपको इसकी जानकारी देंगे जिससे आप अपने घर नै बलेनो ला सके| Maruti Suzuki Baleno खरीदने के लिए आपको केवल 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट भरना है| चाह्लिये जानते है मारुती बलेनो के बारेमे|

Maruti Suzuki Baleno Specifications

Maruti Suzuki Baleno 4 मॉडल के साथ आती है, सिग्ना, डेल्टा, जेटा और अल्फ़ा| गाडी कुल 9 वेरियंट के साथ आती है| इसकी शुरूआती कीमत 5.99 लाख रुपये है और 9.45 लाख रुए तक जाती है| गाडी में 1197cc का इंजन दिया गया है, जो 88.5 bhp का पावर जनरेट करता है| कंपनी दावा करती है की 1 लीटर पेट्रोल में गाड़ी 23.87 किलोमीटर का माइलेज देती है|

1 लाख रुपये में घर लाये Maruti Suzuki Baleno

सबसे सस्ता मॉडल सिग्ना की कीमत 5.99 लाख रुपये है| यह एक्स शोरूम कीमत है| गाडी को खरीदने के लिए आपको इसके ऊपर RTO और इन्सुरंस देने के बाद लगभग 5.60 लाख रुपये का लोन मिलेगा| इसके ऊपर आपको 9.8के हिसाब से इंटरेस्ट देना होगा| अगर आप 5 साल के लिए लोन लेते है तो आपको मंथली 11,800 के आसपास का EMI भरना होगा|

Maruti Suzuki Baleno का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल डेल्टा की बात करे तो, इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.86 लाख रुपये है| इसके ऊपर आपको RTO और इन्सुरंस देने के बाद करीब 6.70 लाख रुपये की लोन मिल जाएगी| अगर आप 5 साल के लिए लोन करते है तो आपको मंथली 14,251 रुपये के आसपास का EMI देना होगा|

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next