एप डाउनलोड करें

अग्रसैन चौक का निर्माण कार्य जोरों : जल्द होगा उद्घाटन

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Wed, 14 Sep 2022 09:47 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अबोहर : (शर्मा/सोनू/चुघ) नेहरू पार्क के नजदीक महाराजा अग्रसैन चौक का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। अग्रसैन समाज द्वारा जल्द इसका उद्घाटन करवाया जायेगा। यह चौक बेहतरीन कलाकारी व सुंदरता की मिसाल होगा। आज नगर निगम के मेयर विमल ठठई चौक का निरीक्षण करने पहुंचे।

गौरतलब है कि मेयर विमल ठठई शहर के अधिकांश क्षेत्रों में कार्यों का जायजा लेने अपनी साईकिल पर ही जाते हैं।  विमल ठठई ने कहा कि साईकिल चलाने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वहीं हमारा पर्यावरण भी प्रदूषित होने से बचता है। उन्होंने युवाओं को थोड़ी दूरी के लिए बाईक की बजाय साईकिल का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। श्री ठठई ने कहा कि वह शहर के अधिकांश हिस्सों में कार्यों के लिए साईकिल का ही उपयेाग करते हैं।

फोटो : निर्माणाधीश चौक का जायजा लेने पहुंचे मेयर विमल ठठई.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next