झारखण्ड | धनबाद के चिरकुंडा शहीद चौक के निकट 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के दौरान तिरंगे को सलामी दे रहे कांग्रेस नेता अनवर हुसैन अचानक जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में अनवर हुसैन को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर कांग्रेस नेता अनवर हुसैन तिरंगे को सलामी दे रहे थे, लेकिन अचानक नीचे जमीन पर गिर पड़े। राष्ट्रगान खत्म ही हुआ था कि अचानक बगल में मौजूद पार्टी की नेत्री को धक्का देते हुए जमीन पर गिर पड़े। हालांकि गिरने के पहले खुद को अस्वस्थ मसहूस कर रहे थे, इसलिए कुछ क्षणों के लिए झंडे के पोल को पकड़ कर सहारा लेने की कोशिश, वहीं चक्कर आने के कारण हाथ से माथा भी पकड़े, लेकिन जब तक वे संभल पाते या वहां उपस्थित लोग कुछ समझ पाते, वे अचानक जमीन पर नीचे गिर पड़े। तत्काल वहां मौजूद पार्टी नेता उन्हें अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।