अरुणाचल : अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई है. इस घटना में दोनों ओर के कई सैनिक जख्मी हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार भारत के सैनिकों ने 300 चीनी जवानों को खदेड़ कर भगाया है. ये चीनी जवान भारत की एक चौकी को हटाना चाहते थे.
तवांग में चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी LAC तक पहुंचना चाह रही थी. चीनी सैनिकों के इस कदम का वहा तैनात भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता और ताकत के साथ विरोध किया. इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच झड़प भी हुई. इस झड़प में दोनों देशों की सेनाओं के कुछ जवान जख्मी हुए हैं.