एप डाउनलोड करें

Cheapest 7 Seater Car : ये है देश की सबसे सस्ती 7 सीटर फैमिली कार, कीमत सिर्फ 4.26 लाख रुपए!

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 09 Jan 2022 02:36 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हमारे देश में हर किसी इंसान का सपना होता है के वह अपनी खुद की गाडी में बैठकर अपने परिवार के साथ जहा भी जाना हो वहा जाये। अगर आपकी भी इच्छा ऐसी है के आप भी अपने परिवार के साथ बैठकर जाये लेकिन बजेट के कारण गाड़ी खरीद नहीं पा रही है तो बिककुल टेंशन मत ले। आज हम लेख के माध्यम से देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गड्डियों के बारे में बताने वाले है जो आपके बजट में फीट बैठ जायेगी।

धमाकेदार शेयर : 1 रूपये वाला स्टॉक पहुंचा 194 रुपये पर, दिया 19900का रिटर्न, 1 लाख बन गए 2 करोड़

हमारे देश में वैसे तो फैमिली कार खरीदने के कई विकल्प हैं, लेकिन बजट के कारण बहुत सारे लोग फेमिली कार खरीद नहीं पाते। अगर बजट कम है और आपको 7 सीटर कार खरीदनी है तो उसके लिए विकल्प कम हैं। आज हम आपको Maruti Suzuki, Renault, Datsun और Mahindra की गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं. अब आप चुन सकते हैं कि आपके बजट और जरूरत के हिसाब से कौन सी गाड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी।

धमाकेदार शेयर : एक ही साल में इस शेयर ने दिया 15,600 फीसदी रिटर्न, सिर्फ एक साल में 1 लाख के बना दिये 16 लाख !

रेनॉल्ट ट्राइबर

रेनो ट्राइब में 999 सीसी का पेट्रोल इंजन है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आती है, यह 7 सीटर कार है। इसकी शुरुआती कीमत रु. 5.53 लाख एक्स-शोरूम हैं। इस कार के 9 वेरिएंट हैं। अधिक बूट स्पेस की आवश्यकता होने पर पिछली सीटों को हटाया और बाहर रखा जा सकता है।

जबरदस्त शेयर : अगर अपने भी 2 साल पहले इस शेयर में निवेश किया होता आज आप भी करोड़पति होते!, निवेशकों को 1 साल में 1 हज़ार के दिए 5 लाख

मारुति सुजुकी ईको

मारुती की यह कार सीएनजी और पेट्रोल दोनों विकल्प के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 4.38 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इस गाडी के इंजन की बात करे तो इसमें 1196 सीसी का इंजन आता है। यह कार 5 और 7 सीटर दोनों वैरिएंट में आती है। इस कार के 4 अलग अलग वेरिएंट हैं।

Share Market : इस शेयर ने एक साल में 1 लाख के बना दिये 1 करोड़, 11,664 फीसदी का रिटर्न!

डैटसन गो

बता दे के डैटसन गो देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है। इसकी शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है।अगर इस कार के माइलेज की बात करें तो कम्पनी के मुताबिक यह गाडी 19 किमी तक का माइलेज देती है। इस के इंजन के बात करे तो इसमें 1198cc का इंजन आता है। कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ खरीदा जा सकता है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next