एप डाउनलोड करें

सावधान : अगर आप भी भरवाते हैं 100-200 का पेट्रोल तो इससे बचे, इस तरह से पेट्रोल पंप वाले लूट रहे हैं आपको

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Thu, 25 Nov 2021 03:13 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पेट्रोल का दाम इन दिनों आसमान छू रहा है। आए दिन बढ़ते हुए पेट्रोल के दामों की वजह से आम आदमी काफी परेशान है। अगर ऐसे में पेट्रोल पंप वाले भी लोगों के साथ धोखा घड़ी पर उतर जाए तो आम जनता करे क्या ?आइए आज आपको पेट्रोल पंप पर होने वाले कुछ दौड़ा धोखाघड़ी से बचने के उपाय बताते हैं।

जब भी आप पेट्रोल लेने जाए तो कभी भी 100 या 200 के फिगर में पेट्रोल न डलवाए क्योंकि पेट्रोल पंप वाले डिस्पेंसर मशीन में इन राउंड फिगर में इस राउंड में कम तेल को सेट कर देते हैं। जिससे हमें लगता है कि ₹100 का तेल ही मिल रहा है जबकि सेटिंग के कारणों में ग्राहक को कम तेल मिल रहा होता है। इससे बचने के लिए कभी भी राउंड फिगर में पेट्रोल ना डलवाये।  हो सके तो कुछ छूटे पैसे हमेशा ही केरी करे अपने साथ और 113 या 222 ऐसे अलग रुपये का ही पेट्रोल भरवाए।

इसके आलावा मीटर की रीडिंग पर हमेशा ही ध्यान दें। हमेशा पेट्रोल लेने से पहले मीटर की रीडिंग पर अवश्य करें। और इसी के साथ यह भी चेक करें कि जैसे पेट्रोल गाड़ी में डर रहा है वैसे ही नंबर भी आगे बढ़ रहे हैं हो सकता है कि अगर मीटर खराब हो उसके नाम पर भी आपके साथ धोखा घड़ी हो जाये। इसके अलावा आजकल बहुत ही एडवांस रास्ते निकाल लिए हैं ग्राहक को मूर्ख बनाने के लिए,अब कई पेट्रोल पंप पर रिमोट कंट्रोल चिप के जरिए पाइप का फ्लो घटा दिया जाता है इससे ग्राहक को मीटर रीडिंग ज्यादा दिखती है लेकिन तेल गाड़ी में कम डाला जाता है। तो इन सभी बातों का ध्यान रखें और धोखाधड़ी से बचे रहे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next