एप डाउनलोड करें

चीन में महासंकट : लाखो लोगो की जान खतरे में

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Wed, 16 Jun 2021 01:13 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली । कोरोना महामारी से दुनिया को हिला कर रख देने वाले चीन पर अब महातबाही का खतरा मंडरा रहा है। चीन के ताइशन शहर में स्थित एक परमाणु प्लांट  से रेडिएशन की खबरें सामने आ रही है। संभावना जताई जा रही है कि अब यहां कभी भी विस्फोट हो सकता है। इससे लाखों लोगों की जान जा सकती है। चीन के इस परमाणु फैक्ट्री को फ़्रांस की मदद से लगाया गया है। इस वजह से फ्रांस भी सवालों के घेरे में है। चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग इस फैक्ट्री के लीकेज की खबर को ढंकने की पूरी कोशिश में थे। लेकिन अमेरिका ने इसका सच दुनिया के सामने लाकर रख दिया। 

अब इस रेडिएशन की ख़बरों के बीच वहां की 10 लाख जनता की जान सांसत में है। चीन का कहना है कि हालात अभी उतने भी खतरनाक नहीं है और स्थिति को संभाला जा सकता है। चीन अभी इस प्लांट से बिजली निर्माण करती है। अगर जल्द लीकेज पर काम नहीं किया गया तो स्थिति भयावह हो जाएगी।

चीन का ये परमाणु प्लांट गुआंगदोंग प्रांत में स्थित है। अमेरिका ने यहां हो रहे रेडिएशन की जानकारी दुनिया को दी। प्लांट से एटमी रेडिएशन लीक होने की खबर जब सामने आई तो चीन इसकी लीपापोती में जुट गया। लेकिन अमेरिका ने इसे लेकर स्ट्रिक्ट एक्शन लिया। इसके बाद चीन की भयंकर लापरवाही सामने आ गई। काफी प्रेशर के बाद चीन ने रेडिएशन की बात को स्वीकार कर लिया। इसके बाद प्लांट के आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। अगर यहां विस्फोट हुआ तो आसपास रहने वाले करीब 10 लाख लोग जायेंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next