एप डाउनलोड करें

Business Ideas : आप भी इस बिजनेस को करके हर महीने कमा सकते है लाखों रुपये, इस प्रोडक्ट की डिमांड कभी नही होने वाली कम, जानिए

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 16 Jan 2022 12:32 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आज के समय में थोड़ी सी लगन दिखहो तो किसी भी बिज़नेस से पैसे कमाए जा सकते हैं। अगर आप भी कोई आईडिया ढूंढ रहे हैं तो हम आज एक ऐसे आईडिया के बारेमे बात करने जा रहे हैं जोकि बोहोत काम रकम में शुरू होता हैं और एक बड़ा मुनाफा मिलता हैं। यह आईडिया हैं पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का।

पोहा को न्यूट्रिटिव फूट माना जाता है और ज्यादातर भारतीय घरो में पोहा नाश्ते के रूप में खाया जाता है। इसे बनाना और पचाना दोनों आसान है। यही वजह है कि पोहा का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में आप पोहा मैन्‍युफैक्‍चरिंग कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। खादी एंड विलेज इंडस्‍ट्रीज कमीशन (KVIC ) द्वारा तैयार की गई प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल रिपोर्ट के मुताबिक पोहा मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट लगाने की कॉस्‍ट लगभग 2.43 लाख रुपये आती है।

यह यूनिट की स्थापना करने के लिए सरकार आपको 90 फीसदी तक लोन भी देगी। यानी आपके अपने पास से सिर्फ 25 हजार रुपये लेकर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आइए जानते हैं यह बिजनेस कैसे शुरू किया जा सकता है और आपको इसका क्‍या फायदा होगा।  लगभग 500 वर्ग फुट के स्‍पेस में आप यह यूनिट लगा सकते हैं। इस पर आपको 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे। वहीं आपको पोहा मशीन, सिव्स, भट्टी, पैकिंग मशीन, ड्रम आदि पर 1 लाख रुपये खर्च होगा। इस तरह आपका कुल खर्च 2 लाख रुपये होगा। जबकि वर्किंग कैपिटल के तौर पर केवल 43 हजार रुपये खर्च होंगे। इस तरह कुल मिलाकर 2.43 लाख कॉस्ट आएगी।

पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट को देखा जाये तो आपको रॉ मैटिरियल पर लगभग 6 लाख रुपये का खर्च आएगा। इसके अलावा आपको लगभग 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे। इस तरह आप लगभग 1000 क्विंटल पोहा का प्रोडक्‍शन करेंगे। जिस पर कॉस्‍ट ऑफ प्रोडक्‍शन 8.60 लाख रुपये आएगी। आप 1000 क्विंटल पोहा लगभग 10 लाख रुपये में बेचा जा सकता है। यानी आपको लगभग 1.40 लाख रुपये की कमाई हो सकती है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next