देश के कार सेक्टर में ऑफ रोड एसयूवी का सेगमेंट छोटा है लेकिन इसे पसंद करने वाले लोगों की संख्या काफी बड़ी है और इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा महिंद्रा, टाटा, फोर्स और फोर्ड जैसी कंपनियों की एसयूवी मौजूद है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं महिंद्रा थार ऑफ रोड एसयूवी और उसपर मिलने वाले ऑफर के बारे में जो देश में युवाओं के बीच खासी पसंद की जाती है।
महिंद्रा थार को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 12.78 लाख रुपये से लेकर 15.08 लाख रुपये खर्च करने होंगे लेकिन आपके पास इतनी बड़ी रकम नहीं है तो यहां पढ़ें इस एसयूवी को महज 3.8 लाख रुपये में घर ले जाने के ऑफर की पूरी डिटेल। महिंद्रा थार पर आज का ऑफर आया है कार सेक्टर की जानकारी देने वाली वेबसाइट CARDEKHO पर जहां वेबसाइट के यूज्ड कार सेक्शन में इसे लिस्ट किया गया है और कीमत रखी गई है 3.8 लाख रुपये।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार का मॉडल 2013 है और ये अब तक 52,000 किलोमीटर चल चुकी है इस महिंद्रा थार एसयूवी की ओनरशिप सेकेंड है और ये हरियाणा के HR 26 आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है। इस महिंद्रा एसयूवी को वेबसाइट पर डीलर द्वारा लिस्ट किया गया है जिससे संपर्क करने के बाद आप इस एसयूवी की कीमत को लेकर मोलभाव भी कर सकते हैं।इस महिंद्रा थार पर मिल रहे ऑफर की डिटेल जानने के बाद अब आप जान लीजिए इस के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की पूरी डिटेल।
इस महिंद्रा थार में दिया गया है चार सिलेंडर वाला 2523 सीसी का इंजन जो 63 बीएचपी की पावर और 182.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 18.06 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।