एप डाउनलोड करें

SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, कल प्रभावित रहेंगी बैंक सेवाएं

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Fri, 10 Dec 2021 03:38 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। देशभर में एसबीआई(SBI) की सेवाएं कल यानी 11 दिसंबर को प्रभावित रहने वाली है। इतना ही नहीं कल देशभर में एसबीआई SBI के सभी बैंक भी बंद रहेंगे। बता दें कि यह सेवाएं कल यानी 11 दिसंबर को 300 मिनट के लिए प्रभावित रहेंगी। वहीं इस संबंध में एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट(alert) करते हुए एक ट्वीट जारी किया है। जिसमें बैंक ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य की वजह से 11 दिसंबर को कुछ घंटों के लिए बैंक सेवाएं प्रभावित रहेंगी। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एसबीआई (SBI) की सेवाएं रात्रि 23:30 बजे से 4:30 बजे (300 मिनट) तक प्रभावित रहेंगी। इस दौरान अगर आप भी कोई बड़ा ट्रांजैक्शन करने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे बचे।

ये सेवाएं रहेंगी प्रभावित
11 दिसंबर को रात 11:30 बजे से रात 4बजे तक (300 मिनट) के लिए एसबीआई की योनो बिजनेस, योनो लाइट, आईएमपीएस, इंटरनेट समेत अन्य कई सेवाएं प्रभावित रहने वाली है।

पहले भी हो चुकी है सेवा प्रभावित
बता दें कि इससे पहले भी कई बार एसबीआई (SBI) ग्राहकों को इस परेशानी का सामना करना पड़ा था। एसबीआई में कई समय से मेंटेनेंस का कर्य चल रहा है। जिस वजह से सितंबर में 3 घंटे के लिए बैंक की सेवाएं प्रभावित रही थी। जुलाई और अगस्त माह में भी 3 से 4 बार सेवाएं प्रभावित रही थी। जिससे ग्राहकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। वहीं अब एक बार फिर से एसबीआई(SBI) की सेवाएं प्रभावित होने जा रही है। जिसकी जानकारी खुद एसबीआई(SBI) ने दी है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next