एप डाउनलोड करें

कार के फ्रंट ग्लास पर भांप जमने से रहते हैं परेशान?, तो गाडी की विंडशील्ड पर से भांप को ऐसे करे दूर

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Fri, 26 Nov 2021 11:57 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ठंड का मौसम शुरू हो गया है, वैसे तो ठंड का मौसम बहुत अच्छा होता है घुमने के लिए, लेकिन घुमने के समय एक बहुत बड़ी समस्या हमें सताती है| हम जब भी ठंड के मौसम में गाडी लेके निकालते है तो गाड़ी की विंडशील्ड पर भांप जम जाती है, जिसके कारण हमें देखने मे बहुत परेशानी होती है| सर्दी के समय में यह परेशानी काफी आम है| लेकिन इस आम परेशानी के चलते कई बड़ी दुर्घटनाये होती है और कई लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है| आज हम आपको इस परेशानी का समाधान देने जा रहे है| 

ठंड के मौसम में गाडी की विंडशील्ड पर से भांप को ऐसे करे दूर

आप अपनी गाडी की विंडशील्ड को क्लियर करने के लिए बाजार में मिल रहे एंटी फोग प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते है| ऐसे एंटी फोग पप्रोडक्ट आपको आसानी से ऑनलाइन भी मिल जायेंगे| इन प्रोडक्ट को कपडे की सहायता से गाडी की विंडशील्ड पर लगाया जाता है| एक बार विंडशील्ड पर यह प्रोडक्ट लगने के बाद अपना काम खुद कर लेते है और विंडशील्ड पर भांप नहीं जमने देते है|

अगर आपको अर्जंट कही जाना है और आपके पास एंटी फोग प्रोडक्ट मंगवाने का समय नहीं है तो आप अपनी  गाडी के विंडो ग्लास एडजस्ट करके भांप को दूर कर सकते है| यह तरीका आप आसानी से अपना सकते है और आपको किसी प्रोडक्ट की जरुरत भी नहीं पड़ेगी| आपको अपनी गाडी के विंडो ग्लास को एडजस्ट करना है और गाडी के अन्दर के तापमान को बाहरी तामपान के साथ एडजस्ट करना है|

एक और उपाय है जो आपकी गाड़ी में पहले सही मौजूद है| आपको अपने गाडी का हीटर शुरू करना है और उसे अपनी गाडी की विंडशील्ड की तरफ रखना है| आपकी गाडी का विंडशील्ड जैसे ही गरम हवा के संपर्क में आएगा, तुरंत ही भांप विंडशील्ड से दूर हो जायेगी| इसके अलावा अगर आपकी गाडी में डीफोगर है तो आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते है|

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next