एप डाउनलोड करें

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी : दो छात्र गुटों के बीच फायरिंग, एक युवक को लगी गोली

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Wed, 04 Aug 2021 06:04 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मंगलवार देर रात मेडिकल कॉलेज के नजदीक जमालपुर पर कुछ लोग चाय पी रहे थे। तभी किसी बात को लेकर दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया। काफी देर तक कहासुनी होने के बाद दोनों पक्ष वहां से चले गए। इससे कुछ देर बाद एएमयू कैंपस के अंदर डक पॉइंट पर फिर दोनों गुट आमने सामने आ गए।

इसके बाद दोनों पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। इसमें बिहार के कटिहार के रहने वाले अरमान की पीठ में गोली लग गई। जिसके बाद वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। अरमान के घायल होने के बाद अन्य लोग वहां से भाग निकले। इसके बाद घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।वहीं, दूसरी ओर एएमयू कैंपस में गोली चलने की सूचना पर पूरे कैंपस में खलबली मच गई। इसके बाद मौके पर एसपी सिटी कुलदीप गुनावत, सीओ तृतीय श्वेता पांडेय और सिविल लाइंस पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।

एएमयू का पूर्व छात्र बताया जा रहा है घायल छात्र

एएमयू कैंपस में हुई गोलीबारी में घायल छात्र अरमान बिहार के कटिहार जिले का निवासी है। वर्तमान में अरमान जमालपुर में रह रहा है। सूत्रों की माने तो अरमान एएमयू का ही पूर्व छात्र है। वहीं, घायल छात्र के दोस्तों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है। वहीं, एएमयू कैंपस के अंदर हुई इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे है

 एएमयू कैंपस के अंदर 2 छात्रों के गुट आपस में टकराए। इसके बाद एक को गोली लगी है। घायल छात्र का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सारे मामले की जांच की जा रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next