उत्तराखंड : पौड़ी जिले के बीरोंखाल क्षेत्र में बारातियों से भरी बस के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने की खबर मिल रही है. इसमें करीब 45 लोग सवार बताए जा रहे हैं. अब तक सड़क हादसे में 10 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. जबकि 35 लोगो की खोजबीन जारी. घायलों को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.यह बस कोटद्वार से कांडा जा रही थी.