एप डाउनलोड करें

547 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, 15 गिरफ्तार : अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर NCB की टीम को दी बधाई

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Sat, 03 May 2025 12:39 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अमृतसर. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत निर्ममता के साथ ड्रग कार्टेल को खत्म कर रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में अमित शाह ने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की अमृतसर जोनल यूनिट ने 4 राज्यों में 4 महीने तक चले ऑपरेशन के जरिए ड्रग डायवर्जन कार्टेल को खत्म किया।

547 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की और 15 लोगों को गिरफ्तार किया। शाह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नशामुक्त भारत बनाने के विज़न की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने इसके लिए NCB की टीम को बधाई दी।

पीएम मोदी नेतृत्व में मादक पदार्थों के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम के रूप में NCB ने हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में एक वितरक से 1.36 करोड़ साइकोट्रॉपिक टैबलेट जब्त किए हैं। NCB ने उत्तराखंड के हरिद्वार में एक निर्माता से 11,693 CBCS बोतलें और 2.9 किलो ट्रामाडोल पाउडर भी जब्त किया है। जब्त दवाओं का कुल मूल्य लगभग 547 करोड़ रुपये है।

नशा मुक्त भारत’ बनाने के पीएम मोदी के विजन के अनुसरण में NCB की अमृतसर जोनल इकाई ने पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में गैर-चिकित्सीय उपयोग के लिए फार्मास्युटिकल दवाओं के अवैध विचलन और वितरण में शामिल प्रमुख नेटवर्कों का भंडाफोड़ किया है। अमित शाह के मार्गदर्शन में दिसंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक खुफिया जानकारी आधारित अभियान और मामलों की जांच में ‘टॉप टु बॉटम’ और ‘बॉटम टु टॉप’ अप्रोच के परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण जब्ती और गिरफ्तारियां हुईं, जिसने निर्माताओं, स्टॉकिस्टों और फ्रंट ऑपरेटरों के बीच एक जटिल गठजोड़ को उजागर किया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next