एप डाउनलोड करें

विप्र फाउंडेशन के विजय पालीवाल-गौतम मेहता ने रक्तदान करके दी अपनी अनुकरणीय सेवा

नाथद्वारा Published by: Paliwalwani Updated Mon, 27 Dec 2021 01:54 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नाथद्वारा : दिनांक 22 दिसंबर 2021 नाथद्वारा हॉस्पिटल में एडमिट खुशियां देवी निवासी बड़ा भाणुजा को (A+ positive) (2 unit) ब्लड की अत्यंत्र जरूरत होने पर विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ता के पास फोन पर जानकारी मिलते ही तुरंत विप्र फाउंडेशन वरिष्ठ राजसमंद जिला अध्यक्ष विजय पालीवाल, गौतम मेहता निवासी गांवगुड़ा से संपर्क करके नाथद्वारा हॉस्पिटल में पहुंच कर 2 यूनिट ब्लड डोनेट करके मरीज की मदद करने में अहम रोल अदा किया. विप्र फाउंडेशन राजसमंद वरिष्ठ जिला अध्यक्ष विजय पालीवाल ने अभी तक 5 बार रक्त डोनेट कर जरूरतमंद परिजनों को नया जीवन देने में महत्ती भूमिका अदा की. इस श्रेष्ठ कार्य के लिए विप्र फाउंडेशन राजसमंद टीम की ओर से श्री विजय पालीवाल को दिल की गहराईया से आत्मीय हार्दिक बधाई. आप भी एक बार अपने जीवन में रक्त दान करके देखिए...बहुत अच्छा लगेगा. आपको भगवान परशुराम जी स्वस्थ एवं खुश रखें. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री शांतिलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को उपलब्ध कराई.

रक्तदान...महादान

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next