नाथद्वारा : राजस्थान के प्रतिष्ठित श्रीनाथ वेद विद्यालय नाथद्वारा में अध्ययनरत वेदपाठी विद्यार्थियों के आवासगृह में उपयोग हेतु एडवोकेट श्री नीरज शर्मा ने एक मिक्सर, 1 पंखा, 4 ट्यूबलाइट कल मंगलवार को भेंट की व उन्हें मिठाई वितरित की गई. इस अवसर पर मनीष पालीवाल, विद्यार्थी नीलेश पालीवाल, प्रिंस जोशी, सोनू पालीवाल, निहाल जोशी, उमेश पालीवाल सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे. प्राचार्य देवकृष्ण जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि यहाँ वेद भूषण से वेद विभूषण तक का पाठ्यक्रम संचालित होता है. वर्तमान में 14 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं.