फ़तेहनगर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी फ़तेहनगर के सेवाभावी श्री रघुनाथ पिता मोडीराम जी भट्ट का दिनांक 16 सितबंर 2020 बुधवार को निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा शाम 5 बजे निज निवास फ़तेहनगर तहसील मावली जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर फतेहनगर मुक्तिधाम जाएगी । आप सर्वश्री मोतीलाल भट्ट, राकेश भट्ट, प्रेमशंकर भट्ट के पूज्य पिताजी थे। उक्त जानकारी श्री घनश्याम व्यास एवम् यश दवे ने पालीवाल वाणी को दी।
शोकाकुल : देवीलाल, तुलसीराम, हीरालाल, राजेंद्र, भेरुलाल, प्रकाश, भंवरलाल, किशन, भगवतीलाल, गोवर्धन, अर्जुन, मोहन, ललित समस्त भट्ट परिवार
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Ghanshyam Vyas, Yash Dave...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406