नाथद्वारा. पालीवाल समाज नाथद्वारा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रकाश चंद्र जी पालीवाल (लालजी वोहरा) का आज दिनांक 28 जुलाई 2025 को निधन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 28 जुलाई 2025 सोमवार को निज निवास लंबी गली जाट, खिड़की नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से शाम 4.30 प्रस्थान होकर नाथद्वारा मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ.
आप सर्वश्री कैलाश चंद्र पालीवाल, ललित कुमार पालीवाल, तमन्ना जी के पूज्यनीय पिताजी एवं कुदरत पालीवाल, संगिनी पालीवाल के दादाजी तथा भेरू शंकर वोहरा, सुभाष वोहरा, तिलकेश वोहरा (पालीवाल) के बड़े भाई साहब और विशेष वोहरा, निखिल वोहरा के बड़े पिताजी थे.
▪️पालीवाल वाणी ब्यूरों : नरेन्द्र पालीवाल, नानालाल जोशी...✍️