एप डाउनलोड करें

एशियन लेजेंड्स लीग : नाथद्वारा के मिराज मैदान पर 10 मार्च से दिखेगी सहवाग, रैना, पठान बंधुओं की चमक

नाथद्वारा Published by: paliwalwani Updated Fri, 07 Feb 2025 01:14 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सीजन के लिए पांच टीमे बनाई गई जो 15 मैच खेलेगी

श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश टीम के पूर्व क्रिकेटर भी खेलते दिखेंगे

नाथद्वारा. नाथद्वारा में अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी के बनाए गए मदनलाल पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर ‘मिराज मैदान’ पर अब क्रिकेट का शोर सुनाई देगा. इसकी शुरूआत एशियन लेजेंड्स लीग के साथ होगी. इस टी 20 टुर्नामेंट में 15 मैच होंगे, जिनका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा.

इस लीग की खासियत यह है कि इसमें कई देशों के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते दिखेंगे. जिनमें भारतीय टीम के हिस्सा रहे, विरेन्द्र सहवाग, सुरेश रैना, इरफान व युसुफ पठान भी दिखाई देंगे. इस लीग की शुरूआगत 10 मार्च 2025 से होगी और समापन 18 मार्च 2025 को होगा. इस सीजन के लिए पांच टीमे होगी, जिनमें आइकॉन खिलाड़ियों के साथ अन्य क्रिकेटर खेलेंगे. 

इन पांच टीमों में भारत के पूर्व ऑल राउंडर इरफान पठान इंडियन रॉयल्स के आइकॉन प्लेयर के तौर पर खेलेंगे. वहीं श्रीलंका लायंस ने ऑलराउंडर थिसारा परेरा को अपने साथ जोडा है, जबकि अफगानिस्तान पठान्स के लिए अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान, बांग्लादेश टाइगर्स के लिए मोहम्मद अशरफुल और एशियाई स्टार्स के लिए आइकॉन प्लेयर अब्दुल शाकुर शामिल रहेंगे.   

लीग से जुड़ी जानकारियों का विवरण गुरूवार को लीग कमिश्नर, बीसीसीआई के पूर्व सेलेक्टर और पूर्व भारतीय क्रकेटर चेतन शर्मा, मिराज ग्रुप के वाईस चेयरमैन मंत्रराज पालीवाल, एमपीएमएससी के लक्ष्मण दीवान और लीग के सीईओ महावीर प्रसाद शर्मा, ईएमसीएल फाउंडर और लीग आयोजक रवि कुमार यादव ने दिया.  लीग की ओपनिंग सेरमेनी 10 मार्च को रात को होगी जिनमें कई बॉलीवुड सितारे अपनी प्रस्तुति देंगे.

  • पालीवाल वाणी ब्यूरो : देवकिशन पालीवाल, नरेन्द्र पालीवाल
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next