नाथद्वार । सेमा के प्राचीन अंबामाता शक्तिपीठ पर मेला प्रांगण में दो दिवसीय मेला शुरू हुआ। मंदिर के पुजारी वेणीराम गमेती ने बताया सुबह 11 बजे मंदिर के शिखर के गुंबद पर कलश की स्थापना, ध्वजदंड आरोहण कर नई ध्वज पताका फहराई गई। निज मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित अंबा माता, अम्बाव, आमज मातारानी की प्रतिमाओं को वस्त्राभूषण पहनाकर, रंग बिरंगे पुष्पाहार चढ़ाकर मनमोहक और चित्ताकर्षक शृंगार धराया गया। मेला कमेटी अध्यक्ष सरपंच मन्नू गायरी ने बताया कि रविवार शाम को मंदिर प्रांगण में रात्रि जागरण कार्यक्रम के तहत एक शाम मां अम्बे महारानी के नाम भजन संध्या हुई। इस अवसर पर आदिवासी समाज के स्थानीय गायक कलाकारों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियों से समा बांध दिया। मेला प्रभारी रवींद्र श्रीमाली, उप सरपंच राकेश श्रीमाली, पूर्व उप सरपंच शंकर गायरी,संदीप श्रीमाली मौजूद थे।
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...