एप डाउनलोड करें

विरोध : मनसुखकांड में प्रवासी समाज मिला हितेंद्र ठाकुर से और दिया ज्ञापन

मुम्बई Published by: paliwalwani.com Updated Wed, 10 Mar 2021 11:18 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुंबई । विरार मुंबई थाना के मशहूर उद्योगपति श्री मनसुख हिरण की संदेहास्पद मौत के संबंध  में आक्रोषित प्रवासी समाज ने 9 मार्च मंगलवार को बहुजन विकास। आघाड़ी विरार के लोकनेता व विधायक श्री हितेंद्र ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर घटना की कड़ी निंदा करते हुए निष्पक्ष केन्द्रीय जांच एजेंसी एनआईए को मामला सौपे जाने की मांग रखी है। सकल प्रवासी समाज के प्रबुद्धजन प्रवासी नेता श्री प्रकाश पामेचा, वरिष्ठ पत्रकार श्री दलपत सिंह, प्रवीण प्रजापति, रोहित सोनी आदि ने प्रवासियों की जानमल की सुरक्षा मे बढ़ती जा रही लापारवाही को रोकने के सख्त कदम उठाए जानें कि मांग की। जिसमें सकल प्रवासी समाज को हितेंद्र ठाकुर साहब ने आश्वासन देते हुए कहा की। इस केस मैं मेरे द्वारा जितना होगा उसके लिए में पुरा प्रयास करुंगा। उक्त जानकारी देते हुए प्रकाश पी पामेचा ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस केस को लेकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं। पूरे भारत भर में धरना प्रदर्शन ज्ञापन जारी है। पामेचा ने बोला कि मनसुख की बॉडी को आत्महत्या बताने वाले पुलिस वालों को सस्पेंड किया जाना चाहिए ओर निष्पक्ष उनकी जांच होनी चाहिए।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next