एप डाउनलोड करें

नूतन की पोती बन रही है हंसी का पात्र : टी-शर्ट पर ये क्या लिखवा कर घूम रही हैं...

मुम्बई Published by: paliwalwani.com Updated Fri, 10 Sep 2021 11:58 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुबंई. मनोरंजन जगत की मशहूर अदाकारा नूतन ने कई ऐसी फिल्में की हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री के लिए मील का पत्थर साबित हुई हैं. उनके काम को आज भी याद किया जाता है. नूतन आज भले ही हमारे बीच ना हो, लेकिन लोगों में उनकी दीवानगी आज भी कम नहीं हुई है. एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए नूतन की पोती प्रनूतन भी लगातार कोशिश कर रही हैं. 

प्रनूतन की टी-शर्ट : नूतन की पोती प्रनूतन की हाल ही में एक फिल्म रिलीज हुई है ’हेलमेट’ इस फिल्म में एक्ट्रेस के रोल को काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में वो अपने फिल्म के सिलसिले में स्पॉट की गई थीं और उन्होंने इस दौरान सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी. एक्ट्रेस की टी-शर्ट में लिखे शब्द ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. आपको बता दें, यह शब्द उनकी फिल्म ’हेलमेट’ से जुड़ा हुआ है. प्रनूतन को इस टी-शर्ट में देखकर लोगों को उनका डायलॉग याद आ गया, जो उन्होंने ट्रेलर में बोला है और वो डायलॉग काफी फेमस भी हुआ है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next