एप डाउनलोड करें

मॉडर्न थ्रिलर और रिश्तों की कहानी है मूवी हसीन दिलरुबा

मुम्बई Published by: paliwalwani.com Updated Sun, 04 Jul 2021 02:07 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

(आकाश धोलपुरे...) बॉलीवुड डेस्क. तापसी पन्नू की बहुप्रतीक्षित मूवी हसीन दिलरुबा आज के जमाने मे समाज के हर के वर्ग के नजरिये से भले ही फीट न बैठती हो लेकिन मूवी के बीच के हिस्से को छोड़ दिया जाए तो पूरी मूवी पति - पत्नि के आधुनिक रिश्तों की बानगी के साथ ही कॉमेडी अंदाज में थ्रिल भी पैदा करती है और मूवी की खास बात ये है कि मूवी में “वो कौन है...!“ के इर्द गिर्द कहानी घूमती है लेकिन मूवी के अंतिम पड़ाव पर जो खुलासा होता है वो रोमांच से भरपूर होता हैं. 

●  स्टार कास्ट : मूवी की मुख्य किरदार तापसी पन्नू है जो लंबे समय बाद एक अलग किरदार में नजर आई है. तापसी रानी के रूप में मूवी में सामान्य इंट्री लेती है वही छोटे पर्दे से एक्टर विक्रांत मेसी रिशु याने रिषभ के किरदार में जो अपनी पत्नि को शादी के पहले देखने जाते समय ही अपना दिल दे बैठता है. पेशे से इंजीनियर रिशु की अग्निपरीक्षा भी पहले ही दिन से शुरू हो जाती है. इसके बाद जब दोनों की शादी होती है तो तमाम फजीहत भी सामने आती है वही बहु के साथ सास और ससुर के रिश्ते को डायरेक्ट विनिल मैथ्यू ने बखूबी पेश किया. इसके अलावा नारी प्रधान लेखन भी तापसी पन्नू के किरदार को मजबूती से रखता है और वर्तमान दौर को देखते हुए कनिका ढिल्लन ने बेहतर डायलॉग लिखे है जो मूवी के कई हिस्सों में मजबूती से रखे गए है. ओवरऑल मूवी की बात की जाए तो पति पत्नि और वो के कांसेप्ट पर आधारित मूवी सस्पेंस अंत तक बरकरार रहता है. 

●  स्टोरी : हसीन दिलरुबा कहानी है रानी की जिसकी शादी रिशु से हो जाती है, लेकिन वैवाहिक संबंधों की लाचारी आखिर में एक्टर हर्षवर्धन राणे याने फ़िल्म के कैरेक्टर नील की इंट्री मौसेरे भांजे के अंदाज में घर मे करा देते है. इसके पति - पत्नि की नाजुक डोर और रानी को जिम्मेदारियों का अहसास होता है और इसी बीच विवाहेत्तर संबंध की गाथा रानी और नील के जीवन मे जुड़ जाती है. जिसमे नुकसान रानी को होता है. इसी बीच एक दिन ऐसा भी आता है कि अलगाव के बाद नील अचानक रानी के घर पहुंचता है और फिर नील और रिशु के बीच जमकर फाइट होती है. बस इसी बात पर मूवी की कहानी टाइट होती है और अंत मे एक ब्लास्ट होता है. जिसमे पुलिस को पता चलता है, रानी के पति रिशु की मौत हो गई है और पुलिस पति की हत्या का दोषी पत्नि को मानकर जांच करती है. लेकिन रानी के पंडित जी वाले नावेल के बाद कहानी का उत्साह उस वक्त चरम पर पहुंच जाता है. जब रानी को कत्ल के आरोप से मुक्ति मिलती है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट अभी भी बरकरार है कि आखिर कौन घर मे. ब्लास्ट करता है और वास्तव में रानी के पति रिशु का हत्यारा कौन है. 

●  कैरेक्टर : फ़िल्म के सभी चरित्र सभी कलाकारों ने पूरी तल्लीनता से निभाये फिर चाहे वो सास यामिनी दास या ससुर दया शंकर पांडे या फिर पुलिस के किरदार को निभाने वाले आदित्य श्रीवास्तव हो. वही तापसी, विक्रांत और हर्षवर्धन ने आला दर्जे का काम किया है. 

●  उपसंहार :  2 जुलाई 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हसीन दिलरूबा एक बार जरूर देखी जा सकती वही कई दर्शकों के मन मे मूवी को दोबारा देखने की इच्छा भी हो सकती है. क्योंकि मूवी का कोई पार्ट देखने से रह गया होगा तो निश्चित ही दर्शक दोबारा मूवी को देखना पसंद करेंगे. वही इस मूवी की रेटिंग की बात की जाए मूवी को 5 में से 4 नंबर दिए जा सकते है. फिलहाल, हसीन दिलरूबा के बाद अब दर्शकों को शिल्पा शेट्टी की हंगामा - 2 मूवी का बेसब्री से इंतजार होगा.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next