महाराष्ट. महाराष्ट्र विधानसभा में ओबीसी आरक्षण मुद्दे को लेकर भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा मचाया. सदन के अध्यक्ष ने कठोर रूख अपनाते हुए भाजपा के 12 विधायकों को सदन से एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया. विधानसभा में हंगामे और धक्का मुक्की का आरोप लगाया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने आरोप लगाया है कि विधानसभा अध्यक्ष की कार्यवाही एकतरफा थी. कार्यवाहक स्पीकर भास्कर जाधव ने कहा जब सदन स्थगित हुआ तो भाजपा के नेता उनके केबिन में आए और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल के सामने उन्हें गालियां दीं. कार्यवाहक स्पीकर भास्कर जाधव ने संसदीय मामलों के मंत्री से इस मुद्दे की जांच करने के लिए कहा हैं. मामला बिगड़ते देख 12 विधायकों को सस्पेंड कर दिया.
ये भी खबर पढ़े : भांजे पर फिदा हुई मामी सोशल मीडिया पर किया शादी का वीडिया वायरल