एप डाउनलोड करें

Mumbai : लोग कार, ट्रेन छोड़ कर रहे नाव और ट्रैक्टर से सफर, वायरल वीडियो पर लोग खूब ले रहे मजे

महाराष्ट्र Published by: Pushplata Updated Sat, 22 Jul 2023 09:45 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हाल में दिल्ली में आई बाढ़ पर खूब राजनीति हुई थी। दिल्ली सरकार और एमसीडी पर कई बड़े आरोप लगाए। देश की राजधानी दिल्ली में लोग कई रिहायशी इलाके पानी में डूब गए थे लेकिन अब देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के आपस के क्षेत्र भी पानी में डूब गये और लोग कार की जगह सड़क पर नाव दौड़ा रहे हैं। इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

वसई-विरार में कमर तक भरा पानी

मुंबई से सटे विराट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लोग नाव पर सवार होकर ऑफिस जा रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ इलाकों में तो ट्रैक्टर और ट्राली पर चढ़कर सफर करने के लिए मजबूर हुए। वसई विरार और नालासोपारा में कमर तक पानी भरा रहा और लोग उसमें डूबकर भी घर, बाजार या ऑफिस जाते दिखाई दिए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो

सोशल मीडिया पर मुंबई से सटे वसई-विरार के पानी में डूबी सड़क के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर VVMC कर क्या रही है? ऐसी नौबत क्यों आती है कि हर साल बारिश में इस शहर के अधिकतर इलाके जलमग्न हो जाते हैं। वायरल वीडियो पर लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

पूरब शर्मा ने लिखा, ‘ये मुंबई है भाई, ये के लोग हर मुश्किल का समाधान निकाल ही लेते हैं। पानी भर जायेगा तो नाव से ऑफिस जायेंगे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘वो दिन दूर नहीं जब वसई-विरार के लोग सब मरीन का उपयोग करेंगे। बस देखते जाइए।’ एक अन्य ने लिखा कि इसे देखकर हंसू या रोऊं समझ नहीं आ रहा है।

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘मुंबई के इस क्षेत्र के लोग आपदा में अवसर खोज लिए हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये देश के ट्रिपल इंजन सरकार का काम है।’ एक अन्य ने लिखा कि वसई-विरार तो वेनिस बन गया है। रमेश ने लिखा कि नेताओं और अधिकारियों में अब कोई शर्म नहीं बची है। हर साल ऐसी स्थिति को देखते हैं फिर भी कुछ नहीं करते।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next